दलित महिला को गाड़ी से कुचलने का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार |
दलित महिला को गाड़ी से कुचलने का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार |

सांचौर
दलित महिला को गाड़ी से कुचलने का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार |
क्षेत्र के कारोला सरहद में दलित महिला पर गाड़ी चढाकर कुचलने का सनसीनखेज मामला सामने आया है, जिसको लेकर पुलिस ने दो आरोपियो को हिरासत में लिया है। घटना शनिवार देर रात्रि की बताई जा रही है, जिसमें दो युवक शराब के नशे में कारोला सरहद में जीएएस के पास झोपड़ पटटी में रहने वाले राजी देवी पत्नी नेनाराम के घर गये, इस दौरान उनके लड़की बारे में पूछा, जिसका रजिया साटिया द्वारा मना करने पर वे नाराज हो गये व महिला पर गाड़ी चढा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये, इस दौरान घटना की सूचना सांचौर पुलिस को दी गई, जिस पर सांचौर पुलिस उप अधीक्षक रूपसिंह इन्दा, सांचौर थानाधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य घटना स्थल पहुंचे, वहीं आरोपियो के सुराग के आधार पर रात्रि को दंबिश देकर दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। वहीं दुसरी ओर घटना के बाद मृतक महिला का दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मृतक के परिजनो ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
मृतका के पोते ने दर्ज करवाया प्रकरण - महिला के घर में रात्रि. को गाड़ी घुसाकर कुचलने की वारदात के बाद पुलिस भी अब फूक- फूक कर कदम रख रही है, जिसको लेकर पुलिस ने मृतका के पोते मुकेश कुमार पुत्र मांगाराम साटिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शनिवार रात्रि करीब 9 बजे उनके घर में भोजन करने के बाद अलाव ताप रहे थे, इस दौरान एक पीकअप गाड़ी आई जिसमें दो जने सवार थे, जिसने मेरी दादी राजी देवी से लड़की के बारे में पूछा, दादी द्वारा मना कर देने से गाड़ी में सवार दोनो युवक नाराज हो गये व गाड़ी को तेज गति से रिवर्स ली जिससे मेरी दादी राजी देवी के उपर गाड़ी चढ गई, जिससे उसके गंभीर चोट आने व बेहोश हो गयी, इस दौरान आरोपी मौका स्थल से फरार हो गये। वहीं घायल दादी राजी देवी पत्नी नेनाराम उम्र 60 वर्ष जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में मृत्यु हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।