विगत चार दिनों से शहर में पूरी तरह चरमराई सफाई व्यवस्था का बेहाल हाल अब सुधरेगा।
विगत चार दिनों से शहर में पूरी तरह चरमराई सफाई व्यवस्था का बेहाल हाल अब सुधरेगा।
सिरोही
विगत चार दिनों से शहर में पूरी तरह चरमराई सफाई व्यवस्था का बेहाल हाल अब सुधरेगा।
आज गुरुवार नगर परिषद द्वारा सफाईकर्मी की मांगों को मानने पर हड़ताल हुई खत्म,दुबारा काम पर लौटे सफाईकर्मी,गौरतलब है शहर में कचरे का अंबार लग गया था,बीते तीन दिनों से हठधर्मिता पर बैठे नगरपरिषद प्रशासन को आखिर इन सफाईकर्मियों की मांग के आगे झुकना ही पड़ा और गैर वाल्मीकि समाज के 8 में से तीन सफाईकर्मियों को डेपुटेशन से बुलाकर सफाई कार्यो में लगाने के आदेश किए,वही एक सफाई कर्मी को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द मूल पद पर आने का अल्टीमेटम दिया, इसके अलावा चार सफाई कर्मियों को भी जल्द से जल्द मूल सफाई कार्य पर लाने की बात कर इस धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया गया, हड़ताल समाप्त होते ही अब पूरी तत्परता से शहर की सफाई करते नजर आ रहे सफाई कर्मी।