हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने की फायरिंग फिर भी डटे रहे पुलिस के जवान दो को धर दबोचा
हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने की फायरिंग फिर भी डटे रहे पुलिस के जवान दो को धर दबोचा

हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने की फायरिंग फिर भी डटे रहे पुलिस के जवान दो को धर दबोचा
भीनमाल
जालोर जब से एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला की नियुक्ति जिले में हुई है रोज अपराधों पर लगाम लगती नजर आ रही है इसी क्रम को आगे जोड़ते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत भीनमाल थाना अधिकारी दुलीचंद गुर्जर व झाब थाना अधिकारी श्रीमती अनु चौधरी की संयुक्त करवाई द्वारा जिले में वांछित अपराधी भजनलाल बिश्नोई निवासी पुनासा जो अपने साथियों के साथ पुनासा में वारदात की फिराक में होने की इतला पर थानाधिकारी भीनमाल द्वारा पुनासा पहुंच कर अपराधी का पीछा करने पर आरोपी भजनलाल ने थानाधिकारी भीनमाल की गाड़ी को जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी और गाड़ी लेकर फरार हो गया तथा भीनमाल थाना अधिकारी पर हिट फायर कर भागने का प्रयास किया मगर थानाधिकारी मय जाब्ता की सूझबूझ से आरोपी का पीछा कर दो अपराधियो को पकड़ लिया
आपको बता दें कि आरोपी भागीरथ के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 7 मुकदमे दर्ज है तथा उसके सहयोगी जोगाराम के विरुद्ध करीब 17 मुकदमे हैं पुलिस द्वारा उनके कब्जे से अवैध देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस वह एक स्कार्पियो वाहन जब्त किया गया। गिरफ्तार अपराधी भागीरथ उर्फ टोचा सुखाराम जाति बिश्नोई निवासी सोनडी पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर , व जोगाराम पुत्र गंगाराम जाति पवार विश्नोई निवासी पानी पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार किया वाहन में सवार अन्य साथी अधिक बबूल की झाडिया होने के कारण भागने में सफल हुए ।
आपराधिक पृष्ठभूमि
गिरफ्तार मुलजिम भागीरथ राम उर्फ टोचा के विरूद्ध कुल 7 प्रकरण पंजिबद्ध एवं मुलजिम जोगाराम के विरूद्ध कुल 17 प्रकरण पंजिबद्ध हैं तथा दोनों मुलजिम अन्य थानों में भी वांछित है।
कार्यवाही पुलिस टीमः-
1.दुलीचंद थानाधिकारी, 2. देवाराम सउनि, 3. बाबुलाल हैडकानि 4.प्रवीण कुमार कानि 5. घेवरचन्द कानि 6 रामलाल कानि 7. मदनलाल कानि पुलिस थाना भीनमाल व 8.श्रीमती अन्नु चौधरी थानाधिकारी, 9.कालुराम हैडकानि 10 किशनाराम कानि 11.गणपतलाल कानि 12.मांगाराम कानि , 13. हडमानाराम कानि 14.भंवरलाल
कानि, 15 शांतिलाल कानि, 16 तुलसाराम कानि पुलिस थाना झाब रहे