बिजली के तारों से निकली चिंगारियों के केमिकल तक पहुंचने से भड़की आग

बिजली के तारों से निकली चिंगारियों के केमिकल तक पहुंचने से भड़की आग

बिजली के तारों से निकली चिंगारियों के केमिकल तक पहुंचने से भड़की आग

बिजली के तारों से निकली चिंगारियों के केमिकल तक पहुंचने से भड़की आग

जोधपुर
जोधपुर के झालामंड क्षेत्र में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग।शहर के झालामंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री धधक उठी। लकड़ी के उत्पादों से भरी इस फैक्ट्री में रखे गए केमिकल के कारण आग बहुत तेजी से भड़की। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर करीब एक दर्जन दमकल आग बुझाने के लिए लगी हुई है।झालामंड क्षेत्र में स्थित गणेश हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आज सुबह जल्दी कुछ लोगों ने धुआं उठते देखा। उस समय फैक्ट्री में चौकीदार के सिवाय कोई नहीं था। क्षेत्र के लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बहुत तेजी से फैलना शुरू हो गई। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड मौैके पर पहुंच गई। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इसके बाद और फायर ब्रिगेड्स को मौके पर बुला लिया गया। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सुरक्षा टीम ने सबसे पहले आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया ताकि आग की चपेट में अन्य फैक्ट्री न आ सके। अब आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारियों के कारण वहां रखे लकड़ी के बुरादे ने आग पकड़ ली। इसके निकट ही हैंडीक्राफ्ट उत्पादों पर पॉलिश करने के लिए काम लिए जाने वाले थिनर सहित अन्य केमिकल से भरे ड्रम रखे थे। इनके आग पकड़ते ही यह पूरी तरह से बेकाबू हो गई। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि आग बुझाए जाने के बाद ही नुकसान के बारे में कुछ पता चल पाएगा।