पांच दिवसीय जीवित महोत्सव का हुआ समापन अंतिम दिन हुए कई रंगारंग कार्यक्रम भजनों में झूमे श्रोता
पांच दिवसीय जीवित महोत्सव का हुआ समापन अंतिम दिन हुए कई रंगारंग कार्यक्रम भजनों में झूमे श्रोता
पांच दिवसीय जीवित महोत्सव का हुआ समापन अंतिम दिन हुए कई रंगारंग कार्यक्रम भजनों में झूमे श्रोता
भीनमाल, जालौर
पांच दिवसीय जीवित महोत्सव का समापन
नरता गांव में सागरमल ताराजी हरण परिवार द्वारा पांच दिवशीय भव्य जीवित महोत्सव का आयोजन किया जा रहा। महोत्सव आचार्य देव भाई महाराज (प्रद्युम्न विमल सूरीश्वर) के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस दौरान
महोत्सव में पुत्र भरत, प्रवीण,संदीप एवं पौत्र द्वारा माता शशिकला व पिता बाबूलाल जी का वंदन किया गया। महोत्सव में महाराज जी के नगर प्रवेश पर गाजे बाजे के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान हरण परिवार ने महाराज जी का पलक पावड़े बिछा कर स्वागत किया। महोत्सव में गुरूमाराज का प्रवसन, नवकारसी, मातृ पितृ वंदना, भक्ति, आराधना सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। हरण परिवार का नरता जैन संग व समस्त ग्रामवासियों द्वारा भव्य बहुमान किया गया। महोत्सव का समापन छत्तीस कौम के स्नेह मिलन व सामुहिक महा प्रसादी के साथ हुआ। मौसम में जैन समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे