शहर के जीनगर मोहल्ले की बच्ची को मिली नई जिंदगी

शहर के जीनगर मोहल्ले की बच्ची को मिली नई जिंदगी

शहर के जीनगर मोहल्ले की बच्ची को मिली नई जिंदगी, सोनू सूद फाउंडेशन ने उठाया इलाज का खर्च, परिजनों ने बच्ची का नाम भी रखा सोनू

भीनमाल

भीनमाल शहर के जीनगर मोहल्ले की एक बच्ची को नई जिंदगी मिली है। दरअसल भीनमाल कस्बें के जीनगर मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार पुत्र प्रभु लाल जीनगर की बच्ची के दिल में छेद था और सांस की नली दबी हुई हुई थी। जिस के इलाज के लिए परिजनों के पास आर्थिक स्थिति नहीं थी और परिजनों ने कई डॉक्टर से भी संपर्क किया लेकिन आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से इलाज कराने में असमर्थ थे। इसके बाद सोनू सूद फाउंडेशन के हितेश जैन से ट्विटर के जरिए संपर्क किया। वही सोनू सूद  फाउंडेशन की ओर से बच्ची को मुंबई ले जाया गया। जहां मुंबई के निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज करवाया और अब बच्ची पूरी तरीके से स्वस्थ है और उसके परिजन अभी भीनमाल पहुंचे जहां उन्होंने सोनू सूद फाउंडेशन का आभार और धन्यवाद जताया। वहीं बच्चे का नाम सानिया से सोनू रखा है। बच्ची के पिता ने बताया कि सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से उसका मुंबई में इलाज करवाया और बच्ची को एक नई जिंदगी मिली है। ऐसे में उसका नाम भी सोनू के नाम से रखा गया है। उन्होंने सोनू सूद टीम का धन्यवाद और आभार जताया।