8 से 13 नवम्बर तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता का आज सोमवार हुआ भव्य उद्घाटन ।

8 से 13 नवम्बर तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता का आज सोमवार हुआ भव्य उद्घाटन ।

8 से 13 नवम्बर तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता का आज सोमवार हुआ भव्य उद्घाटन ।
8 से 13 नवम्बर तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता का आज सोमवार हुआ भव्य उद्घाटन ।

सिरोही

 8 से 13 नवम्बर तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता का आज सोमवार हुआ भव्य उद्घाटन ।

सिरोही के जिला मुख्यालय  स्थित अरविन्द पैवेलियन में राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता(19 वर्ष छात्रा) मुख्य अतिथि राजस्थान खेलमंत्री अशोक चाँदना,विधायक संयम लोढा,तथा,डीएम भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ,प्रतियोगिता सचिव श्रीमती कमला सिंह व मिडिया सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभापती महेन्द्र मेवाडा तथा समाजसेवी पंकज गाँधी रहे,कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन से किया,छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) सिरोही श्रीमती गंगा कलावंत ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया,खेल मंत्री अशोक चाँदना, विधायक संयम लोढा , जिला कलक्टर, सिरोही भगवती प्रसाद ने मार्च-पास्ट की सलामी ली,खेल मंत्री अशोक चाॅदना ने उदघाटन की घोषणा की, राजस्थान के 33 जिलों सेकुल 24 दलों के 419 प्रतियोगी छात्राएं भाग ले रही है,प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने 64 दल प्रभारी एवं 24 निर्णायकों को नियुक्त किये हैं,इसमें 171 अधिकारियों व कार्मिको सहित 61 शारीरिक शिक्षकों को नियुक्त किया है।