सिद्धार्थनगर की पुलिस व एस‌ओजी टीम ने मोटरसाइकिल के दिग्गी से पैसा लूटने वाली गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार ।

सिद्धार्थनगर की पुलिस व एस‌ओजी टीम ने मोटरसाइकिल के दिग्गी से पैसा लूटने वाली गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार ।

सिद्धार्थनगर की पुलिस व एस‌ओजी टीम ने मोटरसाइकिल के दिग्गी से पैसा लूटने वाली गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार ।


सिद्धार्थनगर  उत्तर प्रदेश जिले की एसओजी और सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोटरसाइकिल के दिग्गी तोड़ कर पैसा लूटने वाली गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। 13 जिलो में इनके ऊपर 20 आपराधिक मामले दर्ज है। पकड़े गये आरोपी राम जियावन,अर्जुन और राम स्वरूप गोण्डा जिले के निवासी है। ये कस्बों बैंकों के आस पास घूमते रहते है जब कोई व्यक्ति बैंक से पैसा निकालता है उसका ये लोग पीछा करते है। जरा सा भी व्यक्ति द्वारा लापरवाही या गाड़ी छोड़ कर जाने पर फौरन ये गाड़ी की दिग्गी तोड़ कर पैसा लेकर फरार हो जाते है। इसके अलावा ये लोग अपना पैसा गिरा कर लोगों से बताते है कि आप का पैसा गिर गया है जब वह अपना पैसा उठाने जाता है तैसे ही ये लोग गाड़ी से पैसे निकाल कर रफ्फूचक्कर हो जाते है। अभी हाल ही में इन लोगों ने गोण्डा जिले में नौ लाख चालीस हजार की गाड़ी की दिग्गी से निकालने की बात भ बताई है। इसके अलावा ये जम्बू कश्मीर हिमाचल प्रदेश के साथ साथ कई प्रदेशों इस तरह की घटना को अंजाम देते रहे। इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और 38 हजार रुपये बरामद किया है। इस गिरोह के खुलासे को पुलिस बड़ी सफलता मान रही और आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।