आलू से सोना बनाने का बयान हुआ पुराना, अखिलेश बोले- हम आलू से वोडका बनाएंगे, BJP ने ली चुटकी
आलू से सोना बनाने का बयान हुआ पुराना, अखिलेश बोले- हम आलू से वोडका बनाएंगे, BJP ने ली चुटकी
आलू से सोना बनाने का बयान हुआ पुराना, अखिलेश बोले- हम आलू से वोडका बनाएंगे, BJP ने ली चुटकी
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के आलू से सोना बनाने का तथाकथित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था लोगों ने इस पर जमकर मजे भी लिए. अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अखिलेश इस वीडियो में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. वीडियो में अखिलेश यादव प्रत्याशी से पूछते हुए नजर आते हैं कि क्या आलू से वोडका बनाया जा सकता है? अखिलेश यादव कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह ऐसा प्लांट भी लगाएंगे. अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में वोदका की खपत बढ़ गई है, सपा सरकार आएगी तो आलू से वोदका बनाने का काम करेंगे.अखिलेश यादव ने कहा कि अब हम दूसरे प्रोफेसर पकड़ रहे हैं. ये एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर हैं. और अगर एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर को विधायक बनाओ, आलू के प्रोसेसिंग यूनिट हों, चाहे हमें वोदका का प्लांट लगाना पड़े तो हम इसे लगाने का काम करेंगे. बताओ आलू से वोदका शराब बन सकती है कि नहीं. भाई हम इनसे पूछ लें, हमारी पढ़ाई तो हम भूल गए.तो वहीं अब बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी इसमे एंट्री मार ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है, उत्तर प्रदेश का आगरा केवल पर्यटन के लिए मशहूर नहीं है, एक और कारण है जिसके लिए आगरा काफी मशहूर है. उत्तर प्रदेश के 2017 के चुनाव में समाप्त हुई जुगल जोड़ी के एक भाई साहब आगरा जाकर आलू से सोना बनाते हैं तो हमारे लाल टोपी वाले भाई साहब आलू से वोदका बनाने का वादा करते हैं.