सैकड़ो बच्चो की मुश्कान बना अध्यापक
सैकड़ो बच्चो की मुश्कान बना अध्यापक
सैकड़ो बच्चो की मुश्कान बना अध्यापक
परहित सरिस धर्म नही भाई,,,,, कहावत को चरितार्थ करते मगवास गाँव के युवा अध्यापक नरेश लोहार जो कि विभिन्न अभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों, स्कूलिं छात्र छात्राओं इत्यादि की मदद कर उनके चेहरों की मुस्कान बन रहे है।अध्यापक इस सर्दी से लोगो को बचाने के लिए "अभियान ग़ुलाबी सर्दी " चलाकर प्रत्येक रविवार अलग अलग गाँवो में जा कर जरूरतमंद बच्चो को गरम ओर अन्य कपड़े व जूते बाट रहे है जिससे बच्चे ठंड से अपना बचाव कर सकें।साथ ही साथ जरूरतमंद गरीब लोगों को कम्बल,शॉल,स्वेटर इत्यादि सामग्री बाँट कर इनके चेहरो की मुस्कान बन रहे है।अध्यापक ने एक "वस्त्र बैंक" खोल रखा है जहाँ पर ये भामाशाहो की मदद से नए पुराने कपड़े एकत्र कर के इन लोगो मे बाट रहे है।साथ ही विभिन्न अभियान चलाकर जीव जंतुओं की सेवा और पर्यावरण हित मे भी कार्य कर रहे है।