बुल्ली बाई ऐप के मास्टर माइंड नागौर का युवक निकला        

बुल्ली बाई ऐप के मास्टर माइंड नागौर का युवक निकला        

बुल्ली बाई ऐप के मास्टर माइंड नागौर का युवक निकला        

बुल्ली बाई ऐप के मास्टर माइंड नागौर का युवक निकला        

नागौर ।

विवादित बुल्ली बाई ऐप को डवलप करने वाला मास्टर माइंड नीरज विश्नोई नागौर के रोटू गांव का रहने वाला है । नीरज इंजीनियरिंग स्टूडेंट है , जो इस ऐप के जरिए महिलाओं की ऑनलाइन बोली लगवाता था । असम के जोरहाट से नीरज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर दिल्ली कोर्ट में पेश किया है । वहीं कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में नीरज के ठिकानों की तलाशी लेने की इजाजत भी दे दी है । दिल्ली पुलिस के सीडीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि नागौर के रोटू गांव का रहने वाला नीरज अपने जन्म के बाद से ही अपने परिवार के साथ असम के जोरहाट में रह रहा था । अभी हाल ही में नवंबर महीने में अपने परिवार में किसी शादी में शामिल होने राजस्थान भी आया था । फ्लिहाल नागौर पुलिस इस मामले से पूरी तरह अनजान दिखाई दे रही है । इन्वेस्टिगेशन में खुलासा हुआ है कि नीरज ने ही बुल्ली बाई ऐप बनाया था ।