मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत उड़वारिया मे चल रहे कार्यो का किया अवलोकन,पंचायत में हो रहे कार्यो की सराहना की।
सिरोही: -
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत उड़वारिया मे चल रहे कार्यो का किया अवलोकन,पंचायत में हो रहे कार्यो की सराहना की।
नीति आयोग की स्कीम के तहत जल संग्रहण संरचनाओं की भराव क्षमता बढ़ाने हेतु ग्राम पंचायत उड़वारिया द्वारा तालाब की उपजाऊ मिट्टी की जेसीबी से खुदाई कर किसानो के खेतों में ( स्वम किसानो द्वारा परिवहन कर ) डालने के कार्य किया जा रहा है,इस स्कीम से तालाब की गहराई बढ़ेगी, जिससे तालाब मे जल का अधिक भराव होगा, जिससे किसानों को फायदा होगा,जिसका निरक्षण करने मुख्य कार्यकारी अधिकारी( ceo) जिला परिषद सिरोही कार्य स्थल पर पहुँचे कार्य देखकर कार्य की सराहना की तथा साथ उड़वारिया एवं टोकरा मे चालु नरेगा साइट का भी अवलोकन किया, पंचायत में चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान स्थानीय सरपंच जेताराम चौधरी , x.en जिला परिषद , aen पंचायत समिति रेवदर साथ में मौजूद रहे।