राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के बैनर तले मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया 

The Chief Minister was given a grand welcome under the banner of Rajasthan Teachers Association Ambedkar

राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के बैनर तले मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के बैनर तले ओ पी एस लागू करने पर यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भव्य स्वागत समस्त कर्मचारियों द्वारा किया गया इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया चित्तौड़गढ़ के गांधी स्टेडियम में भव्य स्वागत किया गया साथ ही पेंशन राजा महाराजाओं के समय से चल रही थी फिर सरकारी महकमे में यह योजना लागू हुई तो बुढ़ापे का सहारा बना पेंशन योजना  इसलिए हम पुनः गहलोत   सरकार का आभार व्यक्त करते हैं मुख्यमंत्री द्वारा ओल्ड पेंशन चालू की गई न्यू पेंशन स्कीम को बंद किया गया समस्त कर्मचारीयो द्वारा योजना लागू करने पर प्रदेश में खुशी की लहर हुई प्रदेश संयुक्त मंत्री कमल चंद मीणा जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार लोट जिला महामंत्री सुरेश लाल खटीक शिवलाल कोदली अनिल बारेसा  गीता सालवी तरुण कुमार लॉट सुरेश कोदली सैकड़ों की संख्या में संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए

        पत्रकार

ओम प्रकाश सोनी मावली