*सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनादरा में दी टी.बी. की जानकारी*

*टी.बी. मुक्त भारत अभियान* के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के रेवदर चिकित्सा संस्थान के तत्वाधान में ब्लॉक के अनादरा ग्राम के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में *म्हारे गांव टी.बी. न पसारे पांव* योजना के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षकों की उपस्थिति में आशा सुपरवाइजर उमेश जी झांझरिया ने स्कूल के सभी बच्चों को टीबी रोग के लक्षण,बचाव एवं उपचार के बारे में बताया यह टीबी रोग एक संक्रामक रोग है! जो संक्रमित रोगी के खांसने के साथ माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया हवा मे श्वास के द्वारा फेफड़ों में पहुंच उसे संक्रमित कर सकता है ! इसकी जांच पूर्णतया राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क की जाति हैं ! यदि कोई संक्रमित रोगी पाया जाता है तो उसकी दवाईया राज्य सरकार द्वारा मुफ्त दी जाती हैं!
उसे पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत हर माह ₹500 उसके बैंक खाते में 6 महीने के लिए प्रतिमाह दिए जाएंगे! यदि कोई समस्या आ रही हो तो वह व्यक्ति रेवदर ब्लॉक के राजकीय चिकित्सालय के एसटीएस रघुवीर सिंह एवं एसटीएलएस गौतम वैष्णव से संपर्क कर सकते हैं ! यदि आपके आस-पड़ोस,रिश्तेदार या घर में किसी भी व्यक्ति को 2 सप्ताह से अधिक खांसी हो,शाम के समय नित्य प्रति बुखार, पसीना आता हो,खांसी के साथ में खून आता हो, वजन लगातार कम होता हो तो आप इसे टी.बी. के लक्षण समझकर उसकी जांच के लिए उसे प्रेरित करें! सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने ने टीबी रोग के बारे में सचेत रहकर अनादरा ग्राम पंचायत को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प किया!
इस जागरूक अभियान के बाल सभा में सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल लालाराम जी माली,शिक्षिका कामिनी मैडम,वसुंधरा मैडम,शहनाज मैडम शिक्षक राजेश जी मीणा एवं गोवा राम जी,अनिल परिहार मेल नर्स द्वितीय विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे!