भारत सरकार के केन्द्रीय रेल मंत्री का "" झाला मन्ना "" की नगरी बड़ीसादड़ी (मेवाड़ ) संसदीय श्रैत्र चितौड़गढ में पहली बार माननिय श्री अश्विनी जी वैष्णव के पधारने पर स्वागत अभिनन्दन ।
????????भारत सरकार के केन्द्रीय रेल मंत्री का "" झाला मन्ना "" की नगरी बड़ीसादड़ी (मेवाड़ ) संसदीय श्रैत्र चितौड़गढ में पहली बार माननिय श्री अश्विनी जी वैष्णव के पधारने पर स्वागत अभिनन्दन । आपकी यात्रा मंगलमय हो । इस यात्रा को "" मण्डफिया "" साँवलियाजी को रेल सेवा से जोड़ कर साकार करें । पहले विभाग की तरफ से सर्वे की खबरे प्रमुखता से छपी थी । निम्बाहेड़ा से वाया साँवलियाजी कपासन तक रेल सेवा प्रस्ताव था। मेरा रेल मंत्री ओर श्रैत्र के सासंद महोदय से आग्रह है अब निम्बाहेड़ा से वाया साँवलिया जी, शनिमाहराज ( आली ) आकोला फतहनगर मावली नाथद्वारा तक रेल सेवा मार्ग स्वीकृत कराये जिससे चार विधान सभा के सैकड़ो गांव के लोगो को लाभ मिलेगा। वैष्णव श्रद्धालुओं को नाथद्वारा श्रीनाथजी व साँवलियाजी मण्डफिया की ओर यात्रा करने की सुविधाओं का लाभ मिलेगा । साथ ही रंगाई छपाई की विश्व मे प्रसिद्धी पाये सबसे बड़े कस्बे आकोला को भी रेल सेवा का लाभ मिलने से लोगों आने जाने की सुविधा मिलेगी । वर्तमान मे आकोला संभाग का सबसे बड़ा कस्बा हे परन्तु सरकारी सुविथा एक मात्र राजस्थान पथ परिवहन नीगम की बस आकोला से सुबह चलती वो चितौड़गढ़ जाती है ओर वो ही बस सायं 05 बजे चितौड़गढ़ से रवना होती है जो साँय 07 बजे आकोला आती है। दिन भर लोगों को अवैध वाहनों मे उपखण्ड , पंचायत समिति, तहसील, चितौड़गढ़ की ओर यात्रा करनी पड़ रही है लोगो का समय ओर धन भी ज्यादा बरबाद हो रहा हैं । यातायात की समस्याओं को कई बार सरकार से ओर श्रैत्र मे जो जन प्रतिनिधि प्रतिनिधित्व कर रहे लोगों को भी अनेक बार अवगत कराया परन्तु आज दिन तक आकोला व आस पास के लोगों का यातायात की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा हैं । मेरा जनहित में अनुरोध है आकोला को रेल सेवा से जोड़ा जाये जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। ओर यहाँ का व्यापार का काम काज भी बढेगा।तीन राज्य राजस्थान, मध्य-प्रदेश, गुजरात के लोगो देव दर्शन के लिये यह मार्ग सुगम रहेगा।अनुरोध कर्त्ता-- गजेन्र्द गौड़ गज्जू भय्या आकोला अध्यक्ष जन चेतना मंच तहसील भूपालसागर जिला चितौड़गढ़ राजस्थान ????????