विवेकानंद केंद्र के संस्थापक माननीय एकनाथ रानाडे की जयंती समारोह जिसे साधना दिवस  के रूप मे  मनाया

The birth anniversary of Honorable Eknath Ranade, the founder of Vivekananda Kendra, which is celebrated as Sadhana Divas,

विवेकानंद केंद्र के संस्थापक माननीय एकनाथ रानाडे की जयंती समारोह जिसे साधना दिवस  के रूप मे  मनाया

*साधना दिवस कार्यक्रम* 
विवेकानंद केंद्र  एक


 अध्यात्मिक प्रेरित सेवा संगठन है। विवेकानंद केंद्र के संस्थापक माननीय एकनाथ रानाडे की जयंती समारोह जिसे साधना दिवस  के रूप मे  मनाया जाता है,उदयपुर के कार्यकर्ताओं ने आज दि 19 नवंबर  को मनाया । साधना दिवस पर माननीय एकनाथ जी के जीवन परिचय डॉ पुखराज सकलेचा  विभाग संचालक उदयपुर ने दिया। श्री हिमांशु राय जी नागोरी ने निवेदिता दीदी का साधना दिवस पर पत्र वाचन किया , माननीय निवेदिता दीदी का साधना का आशय, सेवा पूर्ण समर्पण के साथ सभी की भलाई का काम है ,ऐसी सेवा परमात्मा के काम का साधन है और ये सेवा ही साधना है। विवेकानंद संदेश यात्रा के संयोजक श्री संजीव भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में  प्रशांत जी,  रमेश चंद्र कुम्हार, श्री मनमोहन जी, श्री कमल सिंह जी राठौड़,श्री सुरेंद्र जी भंडारी ,डॉ राजमल जी लखदार, श्री हिमांशु राय जी नागोरी, श्रीमती मंजू नागोरी, श्रीमती सीमा भंडारी का सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपने अपने दायितव का संकल्प माननीय एकनाथ को पुष्पांजलि अर्पित कर लिया तथा आगामी विवेकानंद संदेश यात्रा को सफल बनाने के लिये हम सभी अपनी पूरी ताकत झोक देगे।