राजस्थान के मिरासी मुस्लिम समुदाय की ओबीसी में से अलग से विशेष पिछड़ा वर्ग का आरक्षण देने की मांग

1. राजस्थान के मिरासी मुस्लिम समुदाय की ओबीसी में से अलग से विशेष पिछड़ा वर्ग का आरक्षण देने की मांग

राजस्थान के  मिरासी मुस्लिम समुदाय की ओबीसी में से अलग से विशेष पिछड़ा वर्ग का आरक्षण देने की मांग

बाड़मेरब्यूरो /सुरेंद्र सिंह चान्देसरा 

मुस्लिम मिरासी समुदाय आरक्षण संघर्ष समिति बाड़मेर के प्रतिनिधि  मंडल अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान विशाला व धनाराम मालिया के नेतृत्व में सर्किट हाउस में जनसुनवाई की समय मिलकर राजस्थान प्रदेश में मुस्लिम मिरासी समुदाय की मिरासी ढाढ़ी
लंगा दमामि मांगणियार राणा नगारची मीर जातियों को ओबीसी में से अलग से विशेष पिछड़ा वर्ग का आरक्षण देने की मांग की मांग पत्र में प्रतिनिधियों ने बताया की राजस्थान प्रदेश में यह जातियां शैक्षणिक सामाजिक आर्थिक राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत पिछड़े हुए हैं इनकी हालात बहुत ही पिछड़ी हुई है इन्हें ओबीसी में लिया गया है मगर ओबीसी में इतनी सक्षम जातियां हैं जो किसी भी वजूद में सक्षम जातियों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं अतः इन्हें ओबीसी में से अलग कर अत्यंत ही पिछड़े वर्ग का विशेष आरक्षण देकर ऊपर उठाया जाए।