अंतिम छोर पर बैठे किसान- मज़दूर के बेटे- बेटिया शिक्षा से लाभान्वित हो

अंतिम छोर पर बैठे किसान- मज़दूर के बेटे- बेटिया शिक्षा से लाभान्वित हो

*अंतिम छोर पर बैठे किसान- मज़दूर के बेटे- बेटिया शिक्षा से लाभान्वित हो- चौधरी।* 

*- पूर्व मंत्री व विधायक चौधरी ने चार नयें प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत करवाये।*

 
*बायतु:-* अपने क्षेत्र में शिक्षा के सुदृढिकरण मुहिम के तहत पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक 
हरीश चौधरी विधानसभा क्षेत्र के हर घर-गाँव-ढाणी तक शिक्षा का उजियारा हो यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी मुहिम के तहत बायतु विधानसभा क्षेत्र में चार नयें प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत करवाये गये। उन्होनें बताया कि अंतिम छोर पर बैठे किसान- मज़दूर के बेटे- बेटिया शिक्षा से लाभान्वित होकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सके। पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि बायतु में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अभूतपूर्व कार्य हो रहे है उसी के अनुरूप निम्न नवीन प्राथमिक विद्यालय की स्वीकृति जारी हुई है -

1- राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुराना गांव 
ग्राम पंचायत- नागोणी धतरवालों की ढाणी (बायतु)
2- राजकीय प्राथमिक विद्यालय उतमाराम सियाग की ढाणी
ग्राम पंचायत- नरसाली नाड़ी (बायतु)
3- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भभूतोणी मेघवालों की ढाणी
ग्राम पंचायत- बूठसरा (बायतु)
4- राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोधोणी सारणों की ढाणी
ग्राम पंचायत- खारड़ा भारतसिंह (गिड़ा)