विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत की बैठक दिनांक  9/10 जुलाई को जेन धर्मशाला मगलवाड में संपन्न

विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत की बैठक दिनांक  9/10 जुलाई को जेन धर्मशाला मगलवाड में संपन्न

विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत की बैठक दिनांक  9/10 जुलाई को जेन धर्मशाला मगलवाड में संपन्न

हुई बैठक में केंद्रीय संगठन मंत्री विनायक रावजी देशपांडे, क्षेत्रीय मंत्री राजाराम जी, प्रांत संगठन मंत्री धनराज जी, प्रांत मंत्री कौशल जी गोडं सहित उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक में आगामी 6 महा में आने वाले संगठन के कार्यक्रमों उत्सवों का विधिवत आयोजन करना 2024 में संगठन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर खंड  एवं ग्राम स्तर पर समितियां बनाने का लक्ष्य लिया गया एवं बैठक में प्रांत विभाग एवं जिले के नवीन दायित्वों की घोषणा की गई श्रीमान सुंदर जी कटारिया चित्तौड़ प्रांत के प्रांत सह मंत्री एवं श्रीमान सुखलाल जी लोहार चित्तौड़ प्रांत के प्रांत कोषाध्यक्ष के दायित्व की घोषणा की गई साथ ही सुखलाल जी भाई साहब उदयपुर महानगर के अध्यक्ष भी रहेंगे इसी क्रम में उदयपुर महानगर में बजरंग दल महानगर संयोजक ललित जी लोहार, सहसंयोजक करण सिंह जी चौधरी,   विश्व हिंदू परिषद के महानगर विशेष संपर्क प्रमुख गोपाल जी कोटिया,  सामाजिक समरसता प्रमुख अविनाश जी कुमावत , प्रचार प्रमुख अजय जी सालवी  दुर्गा वाहिनी महानगर संयोजिका सोनम जी पुरोहित,  सहसंयोजिका भावना जी मीणा के नवीन दायित्व की घोषणा की गई ।               उदयपुर महानगर मंत्री अशोक प्रजापत