*पारिस्थितिकी विकास समिति की बैठक दो अलग अलग गांवों में आयोजित हुई।*
*The meeting of the Ecological Development Committee was held in two different villages.*

*सिरोही (अनादरा):-*
*पारिस्थितिकी विकास समिति की बैठक दो अलग अलग गांवों में आयोजित हुई।*
पारिस्थितिकी विकास समिति की बैठक उपवन संरक्षक वन्यजीव अभयारण्य आबूपर्वत विजयपालसिंह के निर्देशन में गांव हडमतिया व धानेरा में आयोजित हुई, बैठक में क्षेत्रीय वन अधिकारी अनादरा भरत सिंह देवड़ा ने अग्नि दुर्घटना की रोकथाम हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय वन अधिकारी भरतसिंह देवड़ा ने लोगों को बताया कि आगामी गर्मी के दिनों में वन्यजीव अभयारण्य आबू पर्वत में के जंगलों में आग लगने की घटना होती रहती है ऐसी अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आस पास के ग्रामिणो का सहयोग जरूरी है, इसलिए आग लगने पर तुरंत सूचना वन विभाग के कर्मचारीयो को देवे, आग बुझाने में सहयोग करें। वन एवं वन्यजीवो की सुरक्षा करने में सहयोग देवे, पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचावें। जंगल में बिना किसी कारण प्रवेश नहीं करे, जंगल में माचिस, ज्वलनशील प्रदार्थ व ऐसी कोई सामग्री लेकर नहीं जावे, जिससे जंगल को नुक्सान पहुंचे। आग लगने पर अतिशीघ्र घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग करावे।
बैठक में EDC अध्यक्ष हड़मतिया सोमताराम कोली, EDC अध्यक्ष धानेरा अनाराम कोली, सहा. वनपाल रामलाल, सहा.वनपाल रमेश कुमार, भोपाजी राइंगाराम देवासी, भलाराम देवासी, डूंगरीराम देवासी, नारायण देवासी, रामाराम कोली, रामाराम देवासी, हंसाराम कोली, खीमाराम, चेलाराम, गणेशराम, भंवरराम, रमेशराम, जगसीराम कोली, कानाराम आदि उपस्थित रहे।