सीमावर्ती क्षेत्र के 35 विद्यालयों में 1100 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश* - पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान 

सीमावर्ती क्षेत्र के 35 विद्यालयों में 1100 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश* - पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान 

*सीमावर्ती क्षेत्र के 35 विद्यालयों में 1100 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
- पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान

गडरारोड़ (बाड़मेर) : सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिराब, बंधङा, असाङी, कुंडल, शास्त्री गांव सहित थाना परिसर गिराब और तीन दर्जन विद्यालयों में मंगलवार को 1100 पौधे रोपित किए और पीईईओ क्षेत्र वार विद्यालयों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 
पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान के संयोजक भेराराम भाखर ने बताया कि हरित फाउंडेशन, सच्चाई से सीख सेवार्थ संस्थान और पर्यावरण चेतना यात्रा के संयुक्त तत्वावधान में पौधों से गाङी भरकर राउमावि गिराब में 100 पौधे, राउमावि असाङी पीईईओ क्षेत्र में 150 पौधे, राउमावि बंधङा पीईईओ क्षेत्र में 130 पौधों सहित अन्य 35 विद्यालयों, पुलिस थाना गिराब में 30 पौधे, चिकित्सालय में 10 पौधे रोपित किए। पौधों को परिवार का हरित सदस्य बनाकर पेङ बनाने की जिम्मेदारी संस्था प्रधानों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सौपी गई। 
इस दौरान प्रधानाचार्य कैलाशदान, रेखाराम सेरङिया, कैलाश, थानाधिकारी नाथूसिंह, हनुवंतसिंह भाटी, पूरसिंह सरपंच, हरदान विश्नोई, पबाराम मेघवाल सहित अन्य उपस्थित रहें। 
पर्यावरण चेतना यात्रा प्रभारी प्रकाश चौधरी ने विद्यालयों, घर-घर अधिक से अधिक पौधे लगाकर मरुस्थलीय क्षेत्र को हरा-भरा करने का आह्वान किया। 
हरित फाउंडेशन के ओमप्रकाश विश्नोई ने सभी पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।