राजस्थान केकड़ी पांचाल लोहार के नए अध्यक्ष श्री रामलाल जी पांचाल संभालेंगे समाज का पदभार

राजस्थान केकड़ी पांचाल लोहार के नए अध्यक्ष श्री रामलाल जी पांचाल संभालेंगे समाज का पदभार

राजस्थान केकड़ी पांचाल लोहार के नए अध्यक्ष श्री रामलाल जी पांचाल संभालेंगे समाज का पदभार

।। जय श्री विश्वकर्मा????।।
पांचाल (लोहार) समाज केकड़ी की दिनांक 07/08/2022 को श्री दुर्गा लाल जी पांचाल की अध्यक्षता में पांचाल समाज छात्रावास केकड़ी में आयोजित हुई मीटिंग में पांचाल (लोहार) समाज केकड़ी द्वारा एकता का परिचय देते हुए अपने नए अध्यक्ष श्री रामलाल जी पांचाल एवम नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
श्री दुर्गा लाल जी पांचाल ने अपने स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए स्वेच्छा पूर्वक समाज के अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व की जिम्मेदारी समाज के निर्विवाद रूप से लोकप्रिय जिम्मेदार समर्पित एवं समाज को एक सूत्र में पिरो के रखने की क्षमता रखने वाले शख्सियत को सौंपना चाहते थे।
इस हेतु आपने दिनांक 7/08/2022 को केकड़ी पांचाल समाज की मीटिंग आहूत कर स्नेह विश्वास एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में समाज द्वारा निर्विरोध रूप से रूप से चुने गए श्री रामलाल जी पांचाल को पुष्प आहार एवं साफा बंधन करवाकर समाज के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। 
इस अवसर पर श्री राधेश्याम जी अध्यापक ने श्री दुर्गा लाल जी पांचाल के स्वर्णिम प्रेरणादायी, ऐतिहासिक समाज उत्थान हेतु किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला।
आपका अध्यक्षीय कार्यकाल अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरपूर रहा जो अविस्मरणीय है। आप के कार्यकाल में सन 2001 में आयोजित पूर्ण रूप से सफल सामूहिक विवाह सम्मेलन ने अपनी सफलता की मिसाल कायम की जो दूसरों के लिए आज भी एक प्रेरणा स्रोत है। साथ ही  केकड़ी में निर्मित समाज की छात्रावास के निर्माण में आपके कुशल नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी ऐसे ही समाज का गौरवान्वित करने वाला सफल प्रयास कर जगतजननी धनोप माता रानी के श्री चरणों में समाज की धर्मशाला के निर्माण में किया हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है आपने 2005 में हमें आराध्य देव श्री भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पुष्कर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु हुए दिव्य एवं भव्य आयोजन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर आध्यात्मिक विचारधारा से अभिभूत किया।
आपने समाज सुधार के रूप में सभी की भावनाओं विचारों का सम्मान करते हुए सर्व समिति से समाज सुधार एवं उत्थान हेतु अविस्मरणीय कार्य किए।
अतः समाज आपसे सदैव एक संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन एवं अनुभव की अभिलाषा करता है।
आपके उत्तम स्वास्थ्य की अभिलाषा एवं शुभकामनाओं के साथ जय श्री विश्वकर्मा , जय माँ त्रिपुरे 
      नवयुवक मंडल
पांचाल लोहार समाज केकडी
????????