ग्राम पंचायत बगरौड़ में हुआ शपथ ग्रहण समारोह ग्राम विकास की ली शपथ 

ग्राम पंचायत बगरौड़ में हुआ शपथ ग्रहण समारोह ग्राम विकास की ली शपथ 

ग्राम पंचायत बगरौड़ में हुआ शपथ ग्रहण समारोह ग्राम विकास की ली शपथ


पन्ना - मध्य प्रदेश पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है इसी प्रक्रिया में 4 अगस्त को ग्राम बगरौड़ पंचायत में शपथ गृहण समारोह का आयोजन हुआ इस शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत सभी नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा हमारे देश के महान पुरुषों को तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों द्वारा शपथ ली गई उपसरपंच सहित पंच के चुनाव के बाद यह पहला सम्मिलन है। इस शपथ गृहण समारोह के साथ ही जनप्रतिनिधि पंचायतों में काम काज शुरू कर सकेंगे।पंचायतों में नए विकास कार्य स्वीकृत हो सकेंगे तो वहीं रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलेगी। सरपंचों और ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों का गठन हो जाएगा। इसी के साथ ही नव निर्वाचित सरपंच, उपसरपंच व सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए रूपरेखा तय कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत बगरौड़ में 4 अगस्त को नवनिर्वाचित सरपंच ,उपसरपंच एवं पंचों को शपथ ग्रहण कराई गई और शपथ ग्रहण करते ही सभी नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा ग्रामीण विकास को अहमियत दी गई सभी नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण करते हुए कहां गया कि सभी सदस्य विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे,और भारत की संप्रभुता एवं अखण्डता बनाये रखने तथा विहित मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 और उसके अंतर्गत बने नियमों में निहित उत्तरदायित्वों एंव कर्तव्यों का पूर्ण श्रद्धापूर्वक सच्चाई और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे एवं अपने कार्यकाल में अपने पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, सामाजिक न्याय की भावना को सर्वोपरि रखते हुए,गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सतत् प्रयासरत रहेंगे, हम सभी यह प्रयास करेंगे कि पंचायत क्षेत्र के विकास की एक दीर्घकालीन योजना बने,जिसमें मेरी पंचायत के सभी गांवों का विकास हो, सभी मेरे क्षेत्र में नई-नई तकनीकों का लोग फायदा उठाएं जिससे उत्पादकता बढ़े और पंचायत क्षेत्र आत्म निर्भर और स्वावलंबी बने। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बगरौड़ पंचायत के सचिव रितुराज जैन ,पटवारी गुमान सिंह, रोजगार सहायक मनोज चतुर्वेदी, एवं नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती अनीता पति अरविंद यादव, सरपंच श्रीमती प्रभाबाई पति घनश्याम प्रजापति, उपसरपंच साहब सिंह यादव एवं समस्त पंच के साथ-साथ अन्य ग्रामीण वासियों की सहभागिता से शपथ ग्रहण कार्यक्रम को कार्यक्रम को सफल बनाया गया।