मानव का समग्र विकास पंच तत्व से होता है : शिवप्रसाद

मानव का समग्र विकास पंच तत्व से होता है : शिवप्रसाद
*● न्यूज़ रथ मीडिया / रिपोर्टर-- जगदीश दहिया.*
बाड़मेर : नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन आदर्श शिक्षण समिति बाड़मेर द्वारा आदर्श विद्या मंदिर बाड़मेर में आयोजित किया जा रहा है।
इस समारोह के समापन अवसर पर शिवप्रसाद विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालकों का विकास में पंचकोष की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है शरीर के विकास के लिए साधना व तप की आवश्यकता है । मनुष्य शरीर अन्न से चलता है प्राण तत्व से मनुष्य मजबूत बनता है प्राण मजबूत होगा तो व्यक्ति में साहस, उमंग उत्साह आत्मविश्वास बढता है प्राण कोष को ठीक करने के लिए योग करना चाहिए ।
प्रशिक्षण वर्ग का प्रतिवेदन जिला संयोजक बलदेव व्यास ने रखा इस वर्ग में 56 शिक्षार्थियों ने भाग लिया।
अभ्यास सत्र, चर्चा सत्र विषय शिक्षण, में पूनम चंद पालीवाल बलदेव व्यास, चेतना नंद बोहरा विजय जोशी नरेश गुप्ता, फतेहसिंह, नरसिंगाराम आदि ने विषय का अभ्यास करवाया ।
इस प्रशिक्षण वर्ग में विद्या भारती जिला उपाध्यक्ष छगनलाल गोयल सह कोष प्रमुख सोहनलाल चोपड़ा मोहनलाल जोशी सहमंत्री, कोषाध्यक्ष वंदना तापड़िया प्रांत पूर्व छात्र परिषद प्रमुख प्रवीण शारदा उपस्थित रहे
इस प्रशिक्षण वर्ग में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रांत सहयोग प्रमुख चेतना नंद बोहरा ने योग अभ्यास करवाया नवीन आचार्य- आचार्यां ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया |
व्यवस्था का जिम्मा नारायण माली, लालाराम, महेश सोनी ने सम्भाला !