l18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन वासियों ने प्रज्वलित किए 21 लाख दीपक और वर्ल्ड गिनीज बुक मैं रिकॉर्ड दर्ज किया l
The people of Ujjain lit 21 lakh lamps on the occasion of Mahashivaratri festival and recorded a record in the World Guinness Book.

उज्जैन l18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन वासियों ने प्रज्वलित किए 21 लाख दीपक और वर्ल्ड गिनीज बुक मैं रिकॉर्ड दर्ज किया l
18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देवों के देव महादेव महाकाल की नगरी में समस्त उज्जैन वासियों ने किस लाख दीपक शिप्रा नदी के किनारों पर रामघाट दत्त दत्ता अखाड़ा घाट पर प्रज्वलित किए और वर्ल्ड गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज किया l उज्जैन डूबा शिव भक्ति में और बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड उज्जैन वासियों ने रच डाला इतिहास l
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में उपस्थित हुए और हुटर सायरन बजते ही दीप प्रज्वलित किए इसके बाद दीपको की संख्या जानने के लिए घाटों की लाइट बंद कर दी गई l
मुख्यमंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और नाव में सवार होकर सभी समस्त उज्जैन वासियों का अभिवादन स्वीकार किया इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए तैयार गीत महाशिवरात्रि का शुभ दिन है उज्जैनी देखो मगन है शिवपुरी मिलकर मनाएं शिव ज्योति गीत गाया गया l पिछले वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर 11 लाख 71 हजार दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था जो अयोध्या में पिछले वर्ष 15 लाख 76 हजार दीप एक साथ प्रज्वलित कर तोड़ दिया गया थाl इस कार्यक्रम में कई समाजसेवी संस्थाएं और विद्यार्थियों और उज्जैन वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया सभी दर्शकों ने बहुत मनोरंजन के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया और आतिशबाजी भी की गई l
प्रितेश सोनी इंदौर