राजकुमारी ने किया नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन, दिए नगद पुरस्कार।

The princess encouraged the little players, gave cash prizes.

राजकुमारी ने किया नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन, दिए नगद पुरस्कार।

उदयपुर 8अगस्त

राजकुमारी ने किया नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन, दिए नगद पुरस्कार।

उदयपुर, पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को पदक दिलाने वाली राजकुमारी यादव का खेल के प्रति लगाव आज भी कायम है। राजसमंद जिले में स्थित जागमाता राजकीय विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियनशिप जीता। बच्चों ने खोखो की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, 4×100 मीटर रिले रेस में स्वर्ण तथा रजत पदक, 100 मीटर तथा 50 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवं लंबी कूद में स्वर्ण तथा रजत पदक जीत कर जनरल चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी अपने स्कूल के नाम कर ली। छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उषाण की शारिरिक शिक्षिका राजकुमारी यादव ने पदक विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए नगद राशि भी प्रदान की।