सरपंच पर लगा आरोप, "प्रशासन गांवों के संग अभियान" में पट्टा वितरण में भेदभाव का आरोप। 

सरपंच पर लगा आरोप, "प्रशासन गांवों के संग अभियान" में पट्टा वितरण में भेदभाव का आरोप। 

आबूरोड:- 
सरपंच पर लगा आरोप, "प्रशासन गांवों के संग अभियान" में पट्टा वितरण में भेदभाव का आरोप।

तहसील आबूरोड के ग्राम पंचायत ओर का मामला, सरपंच पर लगा आरोप, "प्रशासन गांवों के संग" अभियान में पट्टे वितरण में भारी लापरवाही सामने आ रही हैं,कई बार पंचायत के चक्कर काटे, लेकिन नहीं सुनता कोई।
मादाराम देवासी ने बताया कि गाँव डेरना मे आबादी भूमि खसरा सं. 105 में मेरा मकान आया हुआ है, जिसका पट्टा बनवाने हेतु 15 अक्टूम्बर 2021 को "प्रशासन गांवों के संग" अभियान में आवेदन किया था, उसके बाद भी पट्टा जारी नहीं किया गया, उसके बाद दुबारा 24 जनवरी 2022 को आवेदन किया गया, उसके बाद भी लगभग 5-6 महीने बीत जाने के बाद भी पट्टा जारी नहीं किया गया।


सरपंच की भारी लापरवाही सामने आ रही हैं मादाराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच के द्वारा उनके जान पहचान व रिश्तेदारों को पट्टे वितरण किये गए है लेकिन आमजनता की आवाज कोई नहीं सुनता। 

सरपंच ने बताया:- 
 पंचायत में "प्रशासन गांवों के संग" अभियान में ज्यादातर पट्टे वितरण कर दिये है, अभी कुछ लोगों को पट्टे नही मिले हैं उनको भी बहुत जल्द पट्टे जारी कर दिये जायेंगे।
 बर्फी देवी (सरपंच ग्राम पंचायत ओर)