चितलवाना सेवा संस्था के सचिव ने अपने बेटे के जन्मदिवस पर विद्यालय के बच्चों को नोटबुक व पैन किए वितरण*

*चितलवाना सेवा संस्था के सचिव ने अपने बेटे के जन्मदिवस पर विद्यालय के बच्चों को नोटबुक व पैन किए वितरण*
चितलवाना : आधुनिकता की चकाचौंध में लोग अपना जन्मदिन केक काटकर और पार्टी या बेवजह फिजूलखर्ची करते नजर आते लेकिन ऐसा नहीं करते हुए उपखंड क्षेत्र के चितलवाना सेवा संस्था चितलवाना के सचिव भीखाराम गोदारा ने एक अनोखी पहल की शुरूआत करते हुए गोशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा भेंट कर मनाया गया।
ऐसे ही आज अपने बेटे कुलदीप गोदारा का जन्मदिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय सादूल की ढाणी, चितलवाना में बच्चों को नोटबुक व पैन देकर मनाया। विद्यालय के संस्था प्रधान चैनाराम साहु ने बताया आज आपने अपने सुपुत्र का जन्मदिवस विद्यालय के सभी बच्चों को नोटबुक व पेन भेंट करके एक अनोखा संदेश दिया है। हम सभी को भी ऐसी सीख लेनी चाहिए कि अपने बेटे या बेटी का जन्मदिवस ऐसे पुण्यार्थ कार्य के साथ मनाएं। इससे बच्चों में पढाई के प्रति रूचि बढ़ती है।
अध्यापक सुरेशचंद मीणा ने बताया कि समय-समय पर हमें ऐसे शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चों को मोटिवेट करना चाहिए जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति मनोबल बढता हैं।
गोदारा हमेशा सामाजिक सरोकार के साथ विद्यालय विकास और पर्यावरण संरक्षण का काम करते आ रहे हैं।