स्काउट बालचरों की रग-रग में बसी रहती है सेवा भावना- कड़वासरा*

*स्काउट बालचरों की रग-रग में बसी रहती है सेवा भावना- कड़वासरा*
*स्काउट शिविर में आयोजित हुआ विशाल केंप फायर, आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ शिविर होगा समापन*
*बायतु:-* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ बायतु के तत्वाधान और स्थानीय संघ सचिव जेहाराम चौधरी के निर्देशन में स्काउट बालचरों की योग्यता वृद्धि के लिए आयोजित हो रहे सात दिवसीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर के पंचम दिवस बुधवार रात्रि को विशाल केंप फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशाल केंप फायर कार्यक्रम भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी के मुख्य आतिथ्य, बायतु भोपजी सरपंच नवनीत चौपड़ा की अध्यक्षता और समाजसेवी उगराराम बलियारा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान बाल डांसर लक्ष्मण सांई नोसर ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। वहीं मनीष बलियारा द्वारा बालचरों के लिए एस समय के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। इस दौरान अतिथियों ने स्काउट बालचरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर आगे बढने और देश सेवा करने की सीख दी। वहीं बुधवार सुबह ध्वजारोहण समारोह में भाजपा नेता चैनाराम कड़वासरा ने बालचरों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बच्चे हमेशा समाजसेवा और राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने बालचरों को सेवाभावना के लिए हमेशा तत्पर रहने की सीख दी। वहीं शहीद प्रेमसिंह राउमावि शहर के स्काउट बालचर नारणाराम सारण, राकेश चौधरी, भूपेंद्र काकड़, राउमावि गिड़ा के बालचर रमेश लेघा और राउमावि सवाऊ मूलराज के बालचर जितेंद्र जोगचंद एवं रमेश सैन ने शिविर के दौरान बेहतरीन सेवाकार्य करके केंप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | स्थानीय संघ सचिव जेहाराम चौधरी ने बताया कि सात दिवसीय इस शिविर में चार दिवस तक बालचरों को विभिन्न पाठ्यक्रम पढाये गये वहीं बुधवार को टेस्ट केंप शुरू किया गया। सुबह के सत्र में बालचरों को व्यायाम और शाम के सत्र मे विभिन्न खेल खेलाए गये। शिविर के दौरान ट्रेनिंग काउंसलर गणपत चौधरी, रिड़मलराम जाणीं, हरीसिंह कड़वासरा, जयप्रकाश चौधरी, मोटाराम पंवार ,विरधाराम सारण, मोतीराम सऊ ने विभिन्न विषयों की जांच की।