माउंटआबू टोल नाके पर गड़बड़झाला,बिना टिकट के मिले कई वाहन। 

माउंटआबू टोल नाके पर गड़बड़झाला,बिना टिकट के मिले कई वाहन। 

माउंटआबू टोल नाके पर गड़बड़झाला,बिना टिकट के मिले कई वाहन। 

सिरोही

माउंटआबू टोल नाके पर गड़बड़झाला,बिना टिकट के मिले कई वाहन। 

माउंट आबू टोल नाके पर गड़बड़झाला बिना टिकट के मिले कई वाहन,वाहन मालिकों से पता चला कि नाके पर दिए थे पैसे,पैसे देने के बावजूद भी नहीं जारी किए टिकट,उपखंड अधिकारी कनिष्क कटारिया एवं पालिका आयुक्त जितेंद्र व्यास के निर्देश पर औचक निरीक्षण,पालिका के कार्मिक राज किशोर शर्मा ने किया औचक निरीक्षण,बिना टिकट पाए गए छह वाहन,कर्मचारी के नगद राशि का नहीं हुआ टिकट के मुताबिक मिलान,2620 रुपए अधिक हुए नगद में प्राप्त पालिका द्वारा तैनात कार्मिक पर अब हो गई नियमानुसार कार्रवाई।