लता मंगेशकर के निधन पर PM मोदी सहित इन नेताओं दी श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर के निधन पर PM मोदी सहित इन नेताओं दी श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर के निधन पर PM मोदी सहित इन नेताओं दी श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर के निधन पर PM मोदी सहित इन नेताओं दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली । लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। वे कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं। उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज़ खो गई है। उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों ने सुना और गुनगुनाया है। उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।