भगवान की चांदी की आंखें और नकदी ले गए चोर

भगवान की चांदी की आंखें और नकदी ले गए चोर

भगवान की चांदी की आंखें और नकदी ले गए चोर
भगवान की चांदी की आंखें और नकदी ले गए चोर

सिरोही : भगवान की चांदी की आंखें और नकदी ले गए चोर।

भगवान की चांदी की आंखें और नकदी ले गए चोर

पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के नादिया गांव में बुधवार देर रात चोरों ने जैन समाज के मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे। चोरों ने ईंटों से महावीर स्वामी चंद्र कौशिक मंदिर का ताला तोड़ा और भगवान की चांदी की आंखों के साथ ही दानपात्र तोड़ नकदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।चोरों ने ईंटों से तोड़ा मंदिर का ताला। सुबह चौकीदार कमरे से बाहर निकले तो उनको चोरी की वारदात का पता चला।हेड कांस्टेबल कसनाराम ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि नादिया में महावीर स्वामी चंद्र कौशिक जैन मंदिर में चोरों ने दरवाजा तोड़ रखा है और भगवान की चांदी की आंखें निकाल ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि मंदिर में चोरी की वारदात के समय दो चौकीदार थे जो अपने कमरे में सो रहे थे।चौकीदार जोरा राम देवासी ने बताया कि रात को उन्होंने मंदिर में चारों तरफ गस्त की थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर के दरवाजे और तालों को चेक किया था। सुबह करीब 6 बजे कमरे से बाहर निकले तो मंदिर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा दिखा। चोर भगवानों की चांदी की आंखें निकाल ले गए। इसके साथ ही दानपात्र में रखा रुपया और अन्य सामान भी ले चुरा ले गए। चोरों ने पुलिस को बताया कि देर रात करीब 1 से 3 बजे के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया होगा।