निंबाहेड़ा बस स्टेंड परिसर में अव्यवस्थाओं को लेकर आए सोशल मीडिया पर वर्णन को लेकर ट्रैफिक पुलिस प्रशासन आया एक्टिव मॉड पर,,,,

*निंबाहेड़ा बस स्टेंड परिसर में अव्यवस्थाओं को लेकर आए सोशल मीडिया पर वर्णन को लेकर ट्रैफिक पुलिस प्रशासन आया एक्टिव मॉड पर,,,,

, परिसर में अव्यवस्थित तरीके से खड़ी बसों को व्यवस्थित खड़ी करवाने की मशक्कत की गई,,,,बसों की संख्या को ज्यादा देखते हुए इस बस स्टेंड परिसर में जगह की कमी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एएसआई अर्जुन पंडित ने बताया की प्रतिदिन लाइन पर लगने वाली बसों की संख्या भी ज्यादा है और एक्स्ट्रा बसों को खड़ी रखने के लिए जगह की भी कमी पड़ रही है,,,,,इस बाबत जनहित में एक सुझाव भी ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के पास आया है कि एक्स्ट्रा खड़ी रहने वाली बसों के लिए अस्थाई रूप से इन्हे जगह मिल जाए तो बसों को परिसर इधर उधर खड़ी रहने से अव्यवस्था फैलने में रोक लग सकेगी,,,,,इस हेतु बस स्टेंड परिसर में मस्जिद के सामने खाली पड़े पालिका के विशाल भूखंड पर एक्स्ट्रा बसों को खड़ी करने की सुविधा मुह्य्या की जा सकती हैं,,,,,,*????️????️????????????????????????????????