वानरेश्वर हनुमान मंदिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम।

वानरेश्वर हनुमान मंदिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम।

वानरेश्वर हनुमान मंदिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम।

वानरेश्वर हनुमान मंदिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्तिकेय नागर प्रांत पर्यावरण प्रमुख ने कंहा कि वृक्ष लगाना पुण्य कार्य है वृक्ष समाज के लिए सभी तरह से उपयोगी है  वानरेश्वर हुनमान मंदिर,गणपति विहार के सभी सदस्यों ने यह पुण्य

कार्य किया है इसके लिए उन्होंने सबको शुभकामनाएं दी क्षेत्रीय पार्षद अरविंद जारोली ने  जानकारी दी कि आज 21 पौधे लगाए गए हैं जिनकी ऊंचाई 5 फीट है  टी गार्ड कि  सुरक्षा सहित वृष लगाए गए हैं हर पौधे के लिए ₹1000 प्रति व्यक्ति ने दिये और पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं की रहेगी। आने वाले समय में  वानरेश्वर हनुमान मंदिर इसी तरह सामाजिक सरोकारों से जुड़ा रहेगा। वृक्ष को गोद लेने वाले अरविंद जारोली,दुर्गेश नागदा, दिनेश मेनारिया,डॉक्टर सुरेश जोशी, अशोक समदानी, अनिल जायसवाल, ईश्वर सिंह चुंडावत, गोवर्धन सुथार, डॉ भारत भूषण ओझा, उदयलाल डांगी, मोहन मेनारिया, नरेंद्र सिंह राठौड़, हेप्पी कोठाई, रणजीत सिंह देवपुरा, रोशनलाल, भंवर सिंह राठौड़, किशन बार्बर, भगवान खटीक, भेरुलाल लोहार, धर्मेंद्र मेहता, रमेश जीगर, ललित सेन,विनोद बाबेलआदि उपस्थित रहे ।