देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति महामहिम द्रोपती मुर्मू बनने पर आदिवासी भील समाज बालोतरा लोगों ने मनाई खुशी
आदिवासी राष्ट्रपति बनने पर मनाई खुशी
दिनांक 24/07/2022
बालोतरा , देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति महामहिम द्रोपती मुर्मू बनने पर आदिवासी भील समाज बालोतरा लोगों ने नाच गान फटाका छोड़कर मीठा मुंह कर खुशी मातृ शक्ति के नेतृत्व में जाहिर की उपस्थिति उप जिला प्रमुख खेताराम, समाज सेवी मांगीलाल भील, डॉक्टर जी.आर. भील, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश भील, डॉ हेमंत कुमार, अध्यापक धीराराम डीगलर, अध्यापक दीपाराम, अध्यापक राजूराम, थाना राम, अध्यापक जोगाराम, दानाराम, वीरू राणा, अध्यापक विशनाराम, डॉ हीरालाल, चंद्र प्रकाश, कमला देवी ,गीता देवी ,हीरालाल, अशोक, हरीश,पुंजाराम, किशनाराम भील आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी दिवस को लेकर 7 अगस्त को आदिवासी भील समाज के बैनर तले अंबेडकर टाउन हॉल बालोतरा में मनाया जाएगा