भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल, उदयपुर में आदिवासी गौरव दिवस मनाया*

*Tribal Pride Day celebrated at Bhupal Nobles Public School, Udaipur*

भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल, उदयपुर में आदिवासी गौरव दिवस मनाया*

*भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल, उदयपुर में आदिवासी गौरव दिवस मनाया*

उदयपुर। भूपाल नोबल्स संस्थान के शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रमों की श्रंखला में बी .एन .पब्लिक स्कूल में मंगलवार दिनांक 16/11/22 को आदिवासी गौरव दिवस   मनाया गया। इस विशिष्ट अवसर पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्राचार्या डॉ. सीमा नरुका ने बताया कि कक्षा 11वी 12वी के विद्यार्थियों को माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर,


का भ्रमण कराया । भ्रमण के दौरान  माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर, राजस्थान जिसे आमतौर पर टीआरआई उदयपुर के नाम से जाना जाता है। इसकी स्थापना राजस्थान की जनजातियों के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक जीवन के अध्ययन के संबंध में शोध एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकत्रित संसाधनों को संग्रहालय में संरक्षित वस्तुओं से रूबरू कराया। साथ ही लोककला मंडल में विभिन्न जनजाति के लोक कलाकारों से मुलाकात कर अलग अलग जनजाति की परम्परा, लोककलाओं के बारे में जाना।
लोककला मंडल में दाल प्रभारी केशू लाल जी खेर बगडुंडा ने विद्यार्थियों को जनजाति परम्पराओ की जानकारी दी।