नगर पालिका की लीपापोती के चक्कर में दो ठेकेदार बदले फिर भी नाले का काम अधूरा पड़ा
नगर पालिका की लीपापोती के चक्कर में दो ठेकेदार बदले फिर भी नाले का काम अधूरा पड़ा
नगर पालिका की लीपापोती के चक्कर में दो ठेकेदार बदले फिर भी नाले का काम अधूरा पड़ा
भीनमाल नगरपालिका
भीनमाल :-नगरपालिका के ढीले रवेये और मिलीभगत के कारण पिछले 3 साल बीत जाने के बावजूद निर्माणाधीन नाले का काम अभी भी अधूरा पड़ा है नाले का निर्माण होते होते पालिका के दो बार बोर्ड भी बदल गए मगर आज तक नाला निर्माणधीन है इस नाले के लिए नगर पालिका द्वारा लगभग 35लाख रुपए का बजट घोषित किया गया है इस पुलिया के लिए पालिका अभी चौथी बार निविदा जारी करेगी पहली निविदा नगरपालिका अध्यक्ष सांवला राम देवासी के कार्यकाल में निकाली गयी थीफिर भी पुलिया निर्माण में हो रही है देरी पालिका प्रशासन द्वारा निविदा प्रक्रिया में ही विलंब किया गया। ठेकेदार भी बारिश, मजदूर नहीं मिलने का हवाला देते हुए कार्यादेश लेकर बैठ जाते है। नाले में इन दिनों गंदे पानी पड़ा होने से दिक्कत आती हैं। इसके अलावा पुलिया की जगह के पास क्षतिग्रस्त बिजली पोल व ट्रांसफार्मर होने के कारण भी कुछ ठेकेदार यहां कार्य नहीं करना चाहते हैं। निर्माण कार्य में ठेकेदारों के सामने भी बड़ी दिक्कत है।काम शुरू होने से पहले बोर्ड बदला, दूसरे ठेकेदार ने भी काम शुरू नहीं किया थास्थानीय ठेकेदार को कार्य का ठेका आवंटित हुआ लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया। इसके पश्चात नगरपालिका के चुनाव हुए तो बोर्ड बदल गया। दूसरे बोर्ड में 2020 में निविदा प्रक्रिया निकाली गई। लेकिन दूसरे ठेकेदार ने भी । समय पर कार्य शुरू निविदा रद्द थी। घेती पुलिया के निर्माण करने से 1 में फिर वर्ष 2021 में निविदा निकाली गई जिस पर तीसरे स्थानीय ठेकेदार को कार्य का ठेका आवंटित हुआ तीसरे ठेकेदार ने यहां 25 प्रतिशत पुलिया की नींव भरने का कार्य किया। इसके बाद विद्युत पोल गिरने व नहीं करने का हवाला देते व भुगतान हुए इस कार्य को अब बीच में ही छोड़ दिया है। मामले पालिका प्रशासन को कार्य छोड़ने का लिखित में भी दे दिया है। इसके पश्चात पिछले 7 महिनों से यह कार्य बंद पड़ा है अब आगे का कार्य करवाने के लिए नगरपालिका चौथी बार निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करेगी।
अब काम कब शुरू होगा, पता नहीं
इस पुलिया को बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन को भी पसीने आ रहे हैं। करीबन 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस पुलिया के लिए अब चौथी बार निविदा प्रक्रिया की जाएगी और चौथा ठेकेदार इस कार्य को कब शुरू करेगा इस बारे में भी नगरपालिका प्रशासन के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। इससे पूर्व दो ठेकेदारों को समय पर कार्य नहीं करने को लेकर ब्लैकलिस्टेड भी किया जा चुका है।
जल्द कार्य शुरू करवाएंगे
ठेकेदारों द्वारा कार्य को समय पर नहीं किया जा रहा है। इस कार्य के लिए दो ठेकेदारों के ब्लैक लिस्टेड भी किया जा चुका है। मार्ग बंद है तो जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा। - आशुतोष आचार्य, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका भीनमाल
एक ही जवाब मिलता है
टेंडर कर दिया है
नगरपालिका एक पुलिया निर्माण के लिए तीन सालों से सिर्फ निविदा प्रक्रिया में उलझी हुई है। इसको लेकर कई बार अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को अवगत भी करवाया है। लेकिन जवाब एक ही मिलता है निविदा कर दी है।
पूराराम चौधरी, विधायक भीनमाल
विकास के कार्यों में भेदभाव हो रहा है
वार्ड में विकास कार्यों को लेकर भेदभाव किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त नालियों व पुलिया निर्माण के लिए कई बार नगर पालिका में अपनी बात रखी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रेखादेवी माली, पार्षद वार्ड 22 भीनमाल
भीनमाल नाले के पास क्षतिग्रस्त बिजली पोल
सात माह से बंद है क्षेमंकारी माता वाला मुख्य मार्ग
नाले पाइप लाइन बिछाने के लिए 24 मार्च 2021 को क्षतिग्रस्त पुलिया को जलदाय विभाग द्वारा नगरपालिका की जेसीबी से तोड़ा गया था। इसके पश्चात तीसरे ठेकेदार द्वारा 25 प्रतिशत कार्य करवाने के लिए पश्चात अब कार्य नहीं करने को इच्छा जाहिर करते हुए पालिका को लिखित में दे दिया है। पुलिया निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं होने से पिछले सात महीने से यह मुख्य मार्ग बंद है। मालियों का वास से क्षेमकरी माताजी की तरफ जाने वाले के लिए यह मुख्य मार्ग है। लोगों को 2 किमी घूमकर इधर उधर जाना पड़ रहा है। क्षेमकरी माताजी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग गंदे पानी में से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं।