राजस्थान में सरकारी कार्यालय मे "पोपा बाई रो राज" रिश्वतखोरी में अधिकारी को हटाए दो महीना गुजर गए मगर फिर भी पट्टिका पर उसी का नाम

राजस्थान में सरकारी कार्यालय मे "पोपा बाई रो राज" रिश्वतखोरी में अधिकारी को हटाए दो महीना गुजर गए मगर फिर भी पट्टिका पर उसी का नाम

राजस्थान में सरकारी कार्यालय मे "पोपा बाई रो राज" रिश्वतखोरी में अधिकारी को हटाए दो महीना गुजर गए मगर फिर भी पट्टिका पर उसी का नाम

राजस्थान में सरकारी कार्यालय मे "पोपा बाई रो राज" रिश्वतखोरी में अधिकारी को हटाए दो महीना गुजर गए मगर फिर भी पट्टिका पर उसी का नाम

जालोर

आहोर - राजस्थान में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से सियासी गलियारो में चर्चा और  विवादों में रहते हैं कभी कभी सरकार द्वारा चलाई गई परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं तो कभी सरकार के मंत्री शासन व्यवस्था को नाती का बाड़ा बोल देते हैं यह सब तो आम बात थी मगर इस बार एक और बात चर्चा  में आई है जिसने सरकार को और  शासन प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है ऐसा ही मामला जालौर जिले के आहोर तहसील से सामने आ रहा है जिसमें विगत दो माह पहले एक एसडीएम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था  सरकार ने एक्शन लेते हुए एसडीएम को निलंबित कर दिया था और वह मामला आज भी न्यायालय के अधीन है और एसडीएम और उसका पिए जमानत पर बाहर आए हैं जबकि इसी कार्यालय में एक विकास अधिकारी का तबादला हुए दो महीने गुजर गए हैं मगर आज भी उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर लगी उपस्थिति पट्टिका में  रिश्वतखोर एसडीएम और तबादला हुए विकास अधिकारी का नाम लिखा हुआ है एसडीएम कार्यालय में सहायक अभियंता द्वारा बीडीओ का चार्ज संभाला हुआ है आज दिन तक उनके स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है इसी तरह रानीवाड़ा में बीडियो की पोस्ट खाली पड़ी है वहां पर भी सरनाउ के विकास अधिकारी के भरोसे काम चल रहा है आहोर शहर के सजग नागरिकों ने  सरकार को यह चेतावनी देते हुए कहां है कि अगर पिछले 24 घंटे में जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर लगी पट्टिका को   नहीं हटाया तो वे खुद जाकर पट्टी पर कालीख पोत  देंगे