सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
सिरोही ।
सिरोही के सिंदरथ गांव के पास खेतलाजी भगवान मंदिर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई । ट्रोले ने गलत साइड से आते हुए बाइक को टक्कर मारी । टक्कर इतनी तेज थी कि , बाइक पर सवार दोनों युवक उछलकर दूर जाकर गिरे । पुलिस ने ट्रोले के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है । अनादरा थाना अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि दुर्घटना में प्रकाश ( 28 ) पुत्र दलाजी कलबी और रमेश ( 21 ) पुत्र मनसा राम मेघवाल की मौत हो गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रोले के ड्राइवर को पकड़ा । थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों युवक बाइक से सिरोही से कृष्णगंज की ओर आ रहे थे । खेतलाजी भगवान मंदिर के पास से गुजर रहे थे । इस दौरान अनादरा की तरफ से रॉन्ग साइड आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी । युवक उछलकर सड़क से करीब 10 फीट दूर झाड़ियों में जा गिरे । दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।