नाबालिक के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपी गिरफ्तार
डीवाईएसपी सीमा चोपड़ा ने किया खुलासा
भीनमाल क्षेत्र में 13 सितंबर को नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भीनमाल डीएसपी सीमा चौपड़ा ने बताया कि 13 सितंबर को नाबालिक अपने गांव से निम्बावास के लिए रामाराम बंजारा की टैक्सी से रवाना हुई थी। इस दौरान पादरा गांव में टैक्सी ड्राइवर ने दूसरी सवारियां उतार दी और सिर्फ नाबालिक को ही टैक्सी में रखा।
पादरा से लेकर भीनमाल तक टैक्सी ड्राइवर ने नाबालिक के साथ अश्लील हरकतें की। भीनमाल पहुंचने के बाद नाबालिक ने उसे निंबावास छोड़ने के लिए कहा, लेकिन वह उसे महावीर चौराहे पर स्थित एक ढाबे पर ले गया। जहां ढाबा संचालक पारस सैन ने उसे खाना खिलाया। इसके बाद टैक्सी चालक और ढाबा संचालक दोनों उसे एक होटल में ले गए और उसके गैंगरेप किया। सवेरे आरोपियों ने नाबालिक को निंबावास गांव की झाड़ियों में छोड़ दिया।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी टैक्सी ड्राइवर रामाराम पुत्र रमेश कुमार बंजारा निवासी जगजीवन राम कॉलोनी भीनमाल और ढाबा चालक पारसमल पुत्र आईदानराम सैन निवासी दासपा रोड भीनमाल को गिरफ्तार कर लिया।
खाना खिलाने के दौरान हुई पहचान
नाबालिक को टैक्सी ड्राइवर खाना खिलाने के लिए महावीर चौराहा स्थित इस ढाबे पर लेकर आया था। इसी दौरान ढाबा संचालक पारस सैन की टैक्सी ड्राइवर से पहचान हो गई और इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर नाबालिक के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता के बताए घटनाक्रम के आधार पर पुलिस ने आरोपीयो को पकड़ने के लिए आसपास की तमाम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की। जिसमें पुलिस कामयाब हो गई। बताया जाता है कि मामले में आरोपियों के बारे में पीड़ित से भी कुछ क्लू मिले। इन तमाम आधार पर दोनो आरोपीयो को पकड़ने की कार्रवाई की गई।