दो  दिवसीय जिला स्तरीय स्पीड बॉल प्रतियोगिता का समापन

Two day district level speed ball competition ends

दो  दिवसीय जिला स्तरीय स्पीड बॉल प्रतियोगिता का समापन

उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड के नुरड़ा के पिपरोली गाँव के राउप्रावि में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय स्पीड बॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ उसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व प्रधान पुष्कर लाल डाँगी, अध्यक्ष सीबीओ प्रमोद सुथार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, निरंजन चौधरी, पंस नटवर गुर्जर, नुरड़ा सरपंच मनोहर गुर्जर, आदि

सस्था प्रधान रोहित उपाध्याय, प्रेम शंकर सालवी ने स्वागत किया

इस दौरान महादेव मित्र व ग्रामीण में खुमाण सिंह,लाल सिंह, फतेह सिंह, पप्पू सिंह, राजेन्द्र सिंह, जोगेंद्र सिंह,पूरण सिंह,रामसिंह, निरंजन सिंह, चन्दा सालवी,दामोदर जोशी, नाथू सिंह,हिम्मत सिंह, शिव सिंह आदि मोजूद थे

    पत्रकार

ओम प्रकाश सोनी मावली