इंदौर के सुपर कॉरिडोर टीसीएस स्क्वायर के पास दो व्यक्ति शराब पीकर एक्टिवा तेज चलाने से डिवाइडर से टकराए चालक को सिर में गंभीर चोट

इंदौर के सुपर कॉरिडोर टीसीएस स्क्वायर के पास दो व्यक्ति शराब पीकर एक्टिवा तेज चलाने से डिवाइडर से टकराए चालक को सिर में गंभीर चोट

इंदौर के सुपर कॉरिडोर टीसीएस स्क्वायर के पास दो व्यक्ति शराब पीकर एक्टिवा तेज चलाने से डिवाइडर से टकराए चालक को सिर में गंभीर चोट

इंदौर के सुपर कॉरिडोर टीसीएस स्क्वायर के पास दो व्यक्ति शराब पीकर एक्टिवा तेज चलाने से डिवाइडर से टकराए चालक को सिर में गंभीर चोट

इन्दौर । 28.11.2022 आज रात 10.30 बजे सुपर कोरिडोर TCS SQUARE के पास दो व्यक्ति शराब पीकर activa पर तेज गति से डिवाइडर से टकरा गए । जिसके कारण गाड़ी चालक को सिर में  गंभीर चोटें आई हैं । 
पीछे आ रही कार में सर्व ब्राह्मण राष्ट्रीय महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा जी द्वारा एंबुलेंस बुला कर हॉस्पिटल रेफर किया गया ।
चूंकि आजकल महानगरों के चलते नशा और शराब पीने का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और आजकल के युवा वर्ग और  नोजवान रात में शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाते और कई तरह के करतब दिखाते हैं और दुर्घटना के शिकार होते हैं और हुडदंग करते हुए दिखाई देते हैं  जिनके कारण दुसरे लोगों को भी  खामियाजा भुगतना पड़ता है और यहां तक कि नशे के कारण कई जगहों पर हाथापाई करते हुए दिखाई देते हैं । पुलिस प्रशासन  और समाज सेवकों द्वारा कई प्रकार के अभियान चलाये जाते हैं   फिर भी ये हुडदंग बाज अपनी गलत आदतों से बाज नहीं आते और जिनके कारण उनके घर वाले भी परेशान रहते हैं ।

प्रितेश सोनी इन्दौर