अमेरिका के टेक्सास में आसमान में दो विमानों की टक्कर
अमेरिका के टेक्सास में आसमान में दो विमानों की टक्कर हो गई. इस टक्कर का रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो भी सामने आया है. हवा में टकराने वाले ये दोनों विमान विंटेज मिलिट्री एयरक्राफ्ट थे जो टेक्सास के डलास शहर में एयर शो में शामिल होने आए थे. एयर शो में करतब दिखाते वक्त हवा में दोनों विमान टकरा गए. हादसा 12 नवंबर दोपहर डेढ़ बजे के करीब का है.
#America #Texas #Airshow #Plane #Video #News #Hindi #HindiNews #LatestNews #LatestUpdates #ABPNews #India