दुपहिया वाहन चोरी गैंग का पर्दाफ़ाश

दुपहिया वाहन चोरी गैंग का पर्दाफ़ाश

दुपहिया वाहन चोरी गैंग का पर्दाफ़ाश

दुपहिया वाहन चोरी गैंग का पर्दाफ़ाश


9 मोटरसाईकिल बरामद, 2 मुलजिम गिरफ्तार व 1 नाबालिंग निरुद्ध

आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बाडमेर शहर मे वाहन चोरी घटनाओं की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व उप पुलिस अधीक्षक वृत बाडमेर के निर्देषन मे श्री उगमराज सोनी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे गठित विषेष टीम द्वारा एक नाबालिंग सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर दुपहिया वाहन चोरी के 9 प्रकरणों का खुलासा करने में सफलता हासिल की गई है।

घटना का विवरण: मुलजिमानो द्वारा बाडमेर शहर मे पिछले 1 माह से मोटरसाईकिल चुराने की घटना कारित करना इस सम्बन्घ में थाना कोतवाली पर मु0न0 379/2021, 398/2021 402/21, 415/21, 420/2021, धारा 379 भादसं पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मे दर्ज कर जांच व तलाष पतारसी शुरु की गयी।

टीम के प्रयास: विषेष टीम में शामिल श्री लुणाराम स.उ.नि. व मजिदखां स.उ.नि. मय टीम द्वारा दौराने अनुसंधान आसूचना एकत्रित करते हुए संदिग्धों पर निगरानी रखी जाकर तलाष पतारसी करते हुए उक्त घटनाओं में वाछित एक नाबालिंग को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो दौराने पूछताछ नाबालिंग द्वारा कुल 9 मोटरसाईकिले चोरी कर अलग अलग जगह बेचना व छुपाकर रखना स्वीकार किया व उक्त चोरी की मोटरसाईकिले मुलजिम खुमाणसिंह पुत्र छोगसिंह जाति राणाराजपूत निवासी राणीगांव, व पताराम पुत्र शेराराम देवासी निवासी तारातरा मठ द्वारा खरीदना स्वीकार करने पर मुलजिम खुमाणसिंह पुत्र छोगसिंह जाति राणाराजपूत निवासी राणीगांव व पताराम पुत्र शेराराम देवासी निवासी तारातरा मठ को गिरफतार किया गया है तथा नाबालिंग को निरुध किया गया। मुलजिमानों से वाहन चोरी के प्रकरणों में अनुसंधान, पूछताछ व बरामदगी जारी है।