उदयपुर की बेटी बनी इनफ्लुएंसर सांसद

उदयपुर की बेटी बनी इनफ्लुएंसर सांसद

उदयपुर की बेटी बनी इनफ्लुएंसर सांसद
: :

उदयपुर की बेटी बनी इनफ्लुएंसर सांसद यूनेस्को वर्ल्ड टिन पार्लियामेंट में
उदयपुर की अन्नपूर्णा कृष्णावत का चयन यूनेस्को की वर्ल्ड टिन पार्लियामेंट में हुआ है उदयपुर की छात्रा अन्नपूर्णा कृष्णावत लूणदा गांव की रहने वाली है इनको यूनेस्को की वर्ल्ड टीम पार्लियामेंट में इनफ्लुएंसर सांसद बनाया गया है। दुनिया भर से 72000 छात्र छात्राओं ने आवेदन किए  जिसमें से 100 विद्यार्थीयो को ही चुना गया है इसमें भाग लेने वाले बच्चे दुनिया की समस्याओं को अपने इनोवेशन से दूर करने का प्रयास करते हैं कुल 12 सेशन होने हैं जिसमें पहला सेशन शनिवार को हुआ।