मां चिल्ड्रंस वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से  विद्यार्थियों को छाता वितरण

मां चिल्ड्रंस वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से  विद्यार्थियों को छाता वितरण

मां चिल्ड्रंस वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से  विद्यार्थियों को छाता वितरण

स्थानीय उपखंड के राप्रावि घाटाफला में अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासों से मां चिल्ड्रंस वेलफेयर सोसायटी,उदयपुर द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को छाता वितरित किए गए ,छाता वितरण करने के पीछे सोसायटी अध्यक्ष कानाराम जाट एवं कोषाध्यक्ष विकास राठौड़ का उद्देश्य हे कि बालक बारिश के समय विद्यालय बिना भीगे पहुंच पाए और पुस्तके इत्यादि भीगने से बच सके।छाता वितरण कार्यक्रम में सोसायटी  सदस्या तनवी मेनारिया ने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुविधा मुहैया कराना है। सदस्य लाल सिंह जी ने विद्यालय के शिक्षकों की कार्यशैली   एवम विद्यार्थियों के लिए समर्पण भाव की प्रशंसा की‌। सोसायटी सचिव डॉक्टर गिरधारी परिहार ने विद्यार्थियों को  राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू का उदाहरण देते हुए कहा कि आप यदि शिक्षा को अपना हथियार बना लो तो सर्वोच्च पद तक पहुंच सकते हैं । 
 विद्यालय प्रधानाध्यापक लोकेश पुरबिया द्वारा सोसाइटी का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाए प्रेषित की गई।