जिले में बेलगाम स्मैक तस्कर, करीब एक सप्ताह में दबोचे गए दो तस्कर, आखिर पुलिस नहीं पहुंच पाती तह तक । 

जिले में बेलगाम स्मैक तस्कर, करीब एक सप्ताह में दबोचे गए दो तस्कर, आखिर पुलिस नहीं पहुंच पाती तह तक । 

जिले में बेलगाम स्मैक तस्कर, करीब एक सप्ताह में दबोचे गए दो तस्कर, आखिर पुलिस नहीं पहुंच पाती तह तक । 
जिले में बेलगाम स्मैक तस्कर, करीब एक सप्ताह में दबोचे गए दो तस्कर, आखिर पुलिस नहीं पहुंच पाती तह तक । 

सिरोही

जिले में बेलगाम स्मैक तस्कर, करीब एक सप्ताह में दबोचे गए दो तस्कर, आखिर पुलिस नहीं पहुंच पाती तह तक । 

ज़िले में बेलगाम स्मैक तस्कर, करीब एक सप्ताह में दबोचे गये दो तस्कर, ज़िले में किसकी पनाह पर फैल रहा है स्मैक का अवैध कारोबार.? कई बार पकड़े गये स्मैक तस्कर पर सिरोही पुलिस नहीं पहुंच पाती तह तक, आखिर इसके पीछे कोई खास वजह.?जिले का युवा दिनों दिन जा रहा है नशे के आगोश में स्मैक तस्करी को खत्म करने हेतु पुलिस को जाना होगा पूरे मामलें के तह में तब जाकर पूरी चैन से हट सकता है पर्दा, पुलिस को काईवाई पर वाहवाही लूटने से आगे भी करनी होगी पड़ताल। महज वाहवाही लूटकर इतिश्री तक सीमित रहने से तस्कर बेख़ौफ, इससे पहले मंडार पुलिस ने की थी कार्यवाही जिससे 600 ग्राम स्मैक के साथ सोहन/बाबूलाल विश्नोई सांकड़ सांचौर को गिरफ्तार किया जिले में तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे, आखिर पुलिस नहीं पहुंच पा रही तह तक ।