अनियंत्रित वाहन ने लिया मॉ बेटी को चपेट में, हादसे में मौत
अनियंत्रित वाहन ने लिया मॉ बेटी को चपेट में, हादसे में मौत

अनियंत्रित वाहन ने लिया मॉ बेटी को चपेट में, हादसे में मौत
चित्तौड़गढ़।
निकुंभ थाना क्षेत्र के गांव भाटो का मिन्नाना गांव में आज रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने मां व बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि भाटो का मिन्नाना गांव निवासी रुख़सार पत्नी रईस खान उर्फ दादू उम्र 30 वर्ष ओर उस की 7 वर्षीय पुत्री आयत घर से गेहूं पीसाने के लिए निकली थी कि सामने से तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसमें रुख़सार ओर आयत गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिवारजन घायल अवस्था मे निम्बाहेड़ा हॉस्पिटल के लिए लेकर निकले परन्तु रास्ते मे दोनो ने दम दे दिया। हादसे की सूचना निकुंभ थाना पुलिस को दे दी गई है।