मंडलायुक्त बस्ती की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा में चौपाल का कार्यक्रम हुआ संपन्
मंडलायुक्त बस्ती की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा में चौपाल का कार्यक्रम हुआ संपन्

मंडलायुक्त बस्ती की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा में चौपाल का कार्यक्रम हुआ संपन्
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
आयुक्त बस्ती गोविंद राजू एन एस व जिला अधिकारी दीपक मीणा ने कार्यदाई विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होना है। इसके पूर्व जो भी निर्माण कार्यों के टेंडर कार्य है उसे शीघ्र पूर्ण करा कर स्वीकृत प्राप्त कर निर्माण कार्य शुरू कर दें। समय से कार्यवाही ना करने पर शासन से प्राप्त धनराशि लैप्स हो जाएगी। मंडलायुक्त और डीएम ने अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहा विकासखंड बर्डपुर में चौपाल का कार्यक्रम भी किया। अधिशासी अभियंता विद्युत मरम्मत विभागों से जो विद्युत कनेक्शन के बकाया बिलों का भुगतान दिया गया है उसकी सूची तैयार कर ली जाए। किसी भी विद्यालयों की विद्युत ना कटने पाए। मंडलायुक्त गोविंदराजू एन. एस द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों के गड्ढा मुक्त का कार्य, किसान सम्मान निधि, निराश्रित गोवंश, फसल बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पेयजल, सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति, गन्ना विकास आदि की समीक्षा किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) उमाशंकर ने अवगत कराया कि ठंड से बचने के लिए कंबल आपूर्ति के लिए टेंडर की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सत्यम, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।