देशभर में चलाए जा रहे पुनीत सागर अभियान के तहत उदयपुर में झील बचाओ नुक्कड़ कार्यक्रम
देशभर में चलाए जा रहे पुनीत सागर अभियान के तहत सभी जल से संबंधित कूड़े तालाब नदियां बावरिया सागर को संरक्षित सुरक्षित एवं स्वच्छ जल अभियान के तहत उदयपुर में सोमवार को 1710 2022 को उदयपुर गंगौर घाट पर कृष्ण सेवा संस्थान एनसीसी 5 राज गर्ल्स बटालियन एवं आर्मी के द्वारा उदयपुर व सभी जलाशय जल को शुद्ध एवं संरक्षित करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को प्रेरित किया गया